Breaking Newsभारतराजनीति

यूपी चार शहरों में उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर बनाने पर लगी अंतिम मुहर

यूपी चार शहरों में उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर बनाने पर लगी अंतिम मुहर

यूपी के चार शहरों में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर बनाए जाएंगे। इस पर  यूपीडा ने अंतिम मुहर लगा दी है। चारों शहरों में प्रस्तावित इन क्लस्टरों पर अनुमानित लागत करीब 274 करोड़ से अधिक होगी।

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर को नई रफ्तार देने की दिशा में यूपीडा ने मेरठ, संभल, शाहजहांपुर और हरदोई में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर बनाने को अंतिम मुहर लगा दी है। इसी के साथ यूपीडा ने कम्पनियों से प्रस्ताव मांगे हैं। चारों शहरों में प्रस्तावित इन क्लस्टरों पर अनुमानित लागत करीब 274 करोड़ से अधिक होगी। यह परियोजनाएं ईपीसी मोड पर होंगी, जिनमें निर्माण के बाद पांच वर्षों तक ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस शामिल है।

चारों आईएमएलसी में सड़क, ड्रेनेज, बिजली, जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग, फायर स्टेशन, ओवरहेड, बोरवेल, फेंसिंग और साइनज जैसे बुनियादी ढांचे विकसित किए जाएंगे, ताकि उद्योगों और लॉजिस्टिक इकाइयों को एकीकृत व आधुनिक सुविधाएं मिल सकें।

हरदोई में अनुमानित लागत : 69.25 करोड़30 मीटर तक की आंतरिक सड़कें और आरसीसी ड्रेनेज, 3 ओवरहेड टैंक, 4 बोरवेल, करीब 7 किमी जलापूर्ति नेटवर्क, बिजली वितरण, हाई मास्ट लाइटिंग, गेट और फेंसिंग के कार्य होंगे।फायदाः कृषि आधारित और लघु उद्योगों के लिए मजबूत लॉजिस्टिक सपोर्ट।मेरठ: आईएमएलसी में अनुमानित लागत 70.94 करोड़ रुपयेसंभल: आईएमएलसी में अनुमानित लागत 97.32 करोड़ रुपयेशाहजहांपुर: आईएमएलसी में अनुमानित लागत 36.87 करोड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button