सीएम डैशबोर्ड पर योजनाओं की प्रगति धीमी मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।13/01/026को
सीएम डैशबोर्ड पर योजनाओं की प्रगति धीमी मिलने पर डीएम ने जताई नाराजगी
निर्माणाधीन परियोजनाएं तय समय में पूरी कर पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश
गाजीपुर, 13 जनवरी।जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सीएम डैशबोर्ड (दर्पण) के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति अपेक्षानुरूप न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सुधार के कड़े निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अपने-अपने विभाग की प्रगति बढ़ाने तथा प्रत्येक माह की प्रगति रिपोर्ट 25 तारीख तक अनिवार्य रूप से पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, शादी अनुदान योजना, निराश्रित गोवंश संरक्षण, पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, कन्या विवाह सहायता, श्रम एवं सेवायोजन सहित अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकासपरक योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू करते हुए पात्र लाभार्थियों तक त्वरित गति से लाभ पहुंचाया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की लाभकारी योजनाओं से वंचित न रहे।बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सभी खंड विकास अधिकारी एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



