छत्तीसगढ़ : तातापानी महोत्सव में वाहनों के लिए की गई है पार्किंग व्यवस्था

तातापानी महोत्सव में वाहनों के लिए की गई है पार्किंग व्यवस्था
निर्धारित स्थान में ही अपने वाहन को लगाएं पार्किंग
शैलेंद्र कुमार द्विवेदी
इंडिया नाऊ २४
छत्तीसगढ़
बलरामपुर, 13 जनवरी 2026/ मकर संक्रांति के अवसर पर जिले में 14 जनवरी से 16 जनवरी 2026 तक तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में तातापानी स्थित है और हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर तातापानी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। मेले में आने वाले आमजनों के वाहनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा पार्किंग का निर्धारण किया गया है, जिसके अंतर्गत बलरामपुर से आने वाले वाहनों के लिए पुलिस चौकी तातापानी के पास तीन वाहन पार्किंग स्थल बनाए गये हैं। साथ ही मेले की ओर ले जाने वाली मार्ग में भी एक पार्किंग बनाया गया है। इसी प्रकार रामानुजगंज की ओर से आने वाले वाहनों के लिए धान खरीदी केन्द्र तातापानी के पास तीन पार्किंग स्थल तथा हाई स्कूल तातापानी मैदान में एक पार्किंग स्थल बनाया गया है। साथ ही ग्राम तेतरडीह की ओर से आने वाले वाहनों के लिए सेन्दूर रोड में तीन पार्किंग स्थल बनाया गया है। जिला प्रशासन ने आमजनों से अपील की है अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें।



