
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।12/01/026को
महिला सिपाही राधा यादव ने राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाया गाज़ीपुर पुलिस का मान, एसपी ने किया सम्मानित।
गाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश पुलिस की महिला सिपाही राधा यादव ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा से गाज़ीपुर पुलिस का नाम प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश में रोशन किया है। राधा यादव ने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स में स्वर्ण पदक तथा ओपन नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।उनकी इस उपलब्धि के लिए पूर्व में टाइम्स ऑफ इंडिया द्वारा वाराणसी में भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। इसी क्रम में बुधवार को पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर द्वारा पुलिस कार्यालय में उन्हें मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।पुलिस अधीक्षक ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राधा यादव जैसी प्रतिभाशाली महिला सिपाही पुलिस विभाग का गौरव हैं और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत भी हैं।



