
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।10/01/026को
विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान की प्रतियोगी परीक्षा 31 जनवरी को।
जखनियां/गाजीपुर।क्षेत्र के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भुड़कुड़ा में प्राचार्य प्रो. बृजेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान द्वारा प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित यह परीक्षा विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के साथ-साथ वर्तमान शैक्षिक व्यवस्था के मूल्यांकन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।परीक्षा में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर अध्ययनरत किसी भी संस्थान के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज, भुड़कुड़ा को इस क्षेत्र का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह परीक्षा 31 जनवरी (शनिवार) को आयोजित होगी।परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए ₹100 पंजीकरण शुल्क निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता में देशभर के विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः ₹1,00,000, ₹50,000 व ₹25,000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी, जबकि चयनित विद्यार्थियों को ₹2,500 की सांत्वना राशि प्रदान की जाएगी। सभी विजेताओं को जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा तथा परीक्षा में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा।महाविद्यालय में परीक्षा आयोजन का दायित्व प्रो. संजय कुमार, डॉ. संतोष सिंह यादव, डॉ. सर्वेश्वर प्रताप सिंह व डॉ. शेषनाथ यादव को सौंपा गया है।
परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए 74087 09845, 80811 10378, 75981 76087 व 94546 00086 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
पंजीकरण लिंक — https://forms.gle/5nRoMiDQ5yeGxBtm9



