
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।10/01/026को
खेत एवं ग्रामीण मजदूर यूनियन का 15वां राज्य सम्मेलन मुरादाबाद में 10 से 12 जनवरी तक
जखनिया (गाजीपुर), 9 जनवरी।उत्तर प्रदेश खेत एवं ग्रामीण मजदूर यूनियन का 15वां राज्य सम्मेलन आगामी 10, 11 एवं 12 जनवरी को मुरादाबाद में संपन्न होगा। इस सम्मेलन में गाजीपुर जनपद से कुल 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल भाग लेगा।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कामरेड बी.बी. सिंह, वीरेंद्र गौतम एवं राम अवध राम करेंगे। सम्मेलन में भाग लेने वालों में पिंटू यादव, सुरेंद्र भारती, शीला देवी, अनीता, आदिवासी शकुंतला आदिवासी शामिल हैं।कामरेड बी.बी. सिंह ने बताया कि यह सम्मेलन ऐसे दौर में हो रहा है, जब दुनिया का सबसे बड़ा साम्राज्यवादी देश अपनी फन हवा दिखाते हुए वेनेजुएला के राष्ट्रपति की पत्नी पर हमला कर उन्हें गिरफ्तार कर बंधक बना चुका है। वहीं देश के भीतर केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा झूठ, लूट, नफरत और डर की सत्ता कायम की जा रही है।उन्होंने कहा कि देश की जल, जमीन, जंगल, कल-कारखाने, बंदरगाह, बीमा, बैंक, एयरपोर्ट, विमानन, खनन जैसे महत्वपूर्ण संसाधन पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों को बेचे जा रहे हैं। सम्मेलन में मनरेगा, राशन, आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, पोषण आहार जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की रक्षा और इनके लिए संघर्ष पर गंभीर विचार-विमर्श किया जाएगा।सम्मेलन में संविधान, लोकतंत्र और आज़ादी की हर कीमत पर रक्षा करने का संकल्प लिया जाएगा। साथ ही आदिवासी, दलित, अति पिछड़े वर्ग और अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हो रहे हमलों का कड़ा विरोध दर्ज किया जाएगा।नेताओं ने कहा कि आज देश में जाति, धर्म, दवा, हवा और पानी तक जहरीला बना दिया गया है, जिसके खिलाफ संगठित संघर्ष की आवश्यकता है। इन तमाम मुद्दों पर सम्मेलन में व्यापक चर्चा की जाएगी।



