आईजीआरएस निस्तारण में गाज़ीपुर पुलिस अव्वल, प्रदेश में प्रथम स्थान

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।09/01/026को
आईजीआरएस निस्तारण में गाज़ीपुर पुलिस अव्वल, प्रदेश में प्रथम स्थान

गाज़ीपुर।उत्तर प्रदेश सरकार की ऑनलाइन शिकायत निस्तारण प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (आईजीआरएस) के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक निस्तारण में गाज़ीपुर पुलिस ने प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है।पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर द्वारा आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण की लगातार स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए अधीनस्थ अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को समय-समय पर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। इसी का सकारात्मक परिणाम रहा कि माह नवम्बर में गाज़ीपुर पुलिस ने उत्तर प्रदेश की समग्र रैंकिंग में प्रथम स्थान हासिल किया।इतना ही नहीं, जनपद के कुल 27 थानों में से 23 थानों ने भी अपने-अपने स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करते हुए प्रदेश की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित किया है। शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता, गुणवत्ता, त्वरित कार्रवाई तथा शिकायतकर्ता की संतुष्टि को प्राथमिकता दी गई।पुलिस अधीक्षक द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त प्रत्येक शिकायत का निस्तारण संवेदनशीलता, निष्पक्षता एवं निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए। भविष्य में भी इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को और अधिक सजग एवं उत्तरदायी रहने के निर्देश दिए गए हैं।गाज़ीपुर पुलिस की इस उपलब्धि से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और भरोसा और मजबूत हुआ है।



