भारत

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2026: निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।08/01/026को

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2026: निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा

गाजीपुर।जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन–2026 हेतु निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक राइफल क्लब गाजीपुर में आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) सह निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) उपस्थित रहे।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण में प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त हस्तलिखित पाण्डुलिपियाँ तैयार कर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा की जाएं। साथ ही सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन एवं निस्तारण की कार्यवाही 07 जनवरी से 20 फरवरी 2026 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने बताया कि 21 फरवरी से 16 मार्च 2026 तक दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों के कम्प्यूटरीकरण की तैयारी कर उन्हें मूल सूची में यथास्थान समाहित किया जाएगा तथा आवश्यकता अनुसार मतदान केन्द्रों एवं मतदान स्थलों के निर्धारण की कार्यवाही की जाएगी।इसके अतिरिक्त 17 मार्च से 27 मार्च 2026 तक मतदाता सूचियों के कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्रों/स्थलों का क्रमांकन, वार्डों की मैपिंग, मतदाता क्रमांकन, SVN आवंटन, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग एवं फोटो प्रतियां तैयार कराने का कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने 21 फरवरी से 16 मार्च 2026 के मध्य SDM/AERO को मतदान केन्द्रों एवं मतदान स्थलों के परिवर्तन से संबंधित प्राप्त आवेदनों की जांच कर अपनी संस्तुति सहित प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन हेतु मतदान केन्द्रों/मतदान स्थलों के रेशनलाइजेशन की कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।अंत में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा तथा बैठक में सहभागिता के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक समाप्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button