05 वर्ष से अधिक पुराने चकबन्दी वाद 02 माह में निस्तारित हों: डीएम

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।08/01/026को
05 वर्ष से अधिक पुराने चकबन्दी वाद 02 माह में निस्तारित हों: डीएम
जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबन्दी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए 05 वर्ष से अधिक लम्बित वादों के त्वरित व गुणवत्तापरक निस्तारण के निर्देश दिए।
गाजीपुर।जिलाधिकारी/जिला उप संचालक चकबन्दी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी/उप संचालक चकबन्दी आयुष चौधरी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शरमजान वख्श तथा समरत चकबन्दी अधिकारी/सहायक चकबन्दी अधिकारी उपस्थित रहे।उप संचालक चकबन्दी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के विभिन्न चकबन्दी न्यायालयों में कुल 6,258 वाद विचाराधीन हैं, जिनमें से 1,370 वाद 05 वर्ष से अधिक अवधि से लम्बित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विशेष अभियान चलाकर ऐसे वादों का 02 माह के भीतर त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।समीक्षा के दौरान वर्तमान में चकबन्दी प्रक्रियाधीन 22 ग्रामों की ग्रामवार स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्धारित लक्ष्य एवं मानक कारगुजारी के अनुरूप सभी ग्रामों में चकबन्दी कार्य पारदर्शी, समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक ढंग से संपादित किया जाए।मा० उच्च न्यायालय से स्थगन से प्रभावित ग्राम तिलसड़ा एवं दरवेपुर में स्थगन आदेश समाप्त कराने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही चकबन्दी कार्यों को 02 से 03 वर्ष की अवधि में पूर्ण कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशील रहते हुए धारा-7, 8, 9, 10, 20, 23, 24, 27 एवं 52 के अंतर्गत लक्षित ग्रामों में निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से कार्य कर चकबन्दी कार्यों की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।



