डिजिटल क्रॉप सर्वे समय से पहले पूरा कराने के निर्देश,फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी, कार्रवाई के दिए आदेश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।08/01/026को
डिजिटल क्रॉप सर्वे समय से पहले पूरा कराने के निर्देश,फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर डीएम ने जताई नाराजगी, कार्रवाई के दिए आदेश

गाजीपुर। एग्री स्टैग योजना के तहत जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक गुरुवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने खरीफ मौसम 2025 के डिजिटल क्रॉप सर्वे को निर्धारित अंतिम तिथि से 10 दिन पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश दिए। यह सर्वे 5 जनवरी से 15 फरवरी तक किया जाना है।जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तहसीलवार एवं विकासखंडवार कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रतिदिन 150 से 200 फार्मर रजिस्ट्री हो रही है, जिसे बढ़ाकर 1800 से 2000 प्रतिदिन करना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए।बैठक में जिला स्तरीय समिति द्वारा फार्मर रजिस्ट्री के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रत्येक विकासखंड में दो लाख रुपये की दर से कुल 32 लाख रुपये व्यय करने के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया। इसके अंतर्गत विकासखंड व तहसील मुख्यालय सहित जनपद के 63 प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग लगाए जाएंगे, सभी ग्राम पंचायतों में दीवार लेखन कराया जाएगा तथा प्रचार वाहनों के माध्यम से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, उप कृषि निदेशक, समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी सहित अन्य नामित सदस्य उपस्थित रहे।



