Breaking Newsभारत

अमौली, फतेहपुर : हंक इलेवन ने कृष्णा सुपर किंग्स को हराया

हंक इलेवन ने कृष्णा सुपर किंग्स को हराया

बालाजी स्ट्राइकर्स ने आर्मी सुपर किंग्स को दी शिकस्त

आरपीएल टूर्नामेंट में सोमवार को हुए दो मुकाबले

अमौली, फतेहपुर । अमौली विकास खंड के बुढ़वा आईटीआई ग्राउंड में चल रहे आरपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन दर्शकों को दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। पहले मैच में हंक इलेवन भलिगवा ने कृष्णा सुपर किंग्स को हराया, जबकि शाम के मुकाबले में श्री बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ ने आर्मी सुपर किंग्स पर शानदार जीत दर्ज की।

दिन के पहले मैच का उद्घाटन बुढ़वा ग्राम प्रधान सनोज कुमार ने फीता काटकर किया। मुकाबला हंक इलेवन भलिगवा और कृष्णा सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कृष्णा सुपर किंग्स ने 12 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बनाए। टीम की ओर से सुमित अवस्थी ने 28, शिवम उर्फ कच्छू ने 23 और रीशू ने 16 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हंक इलेवन भलिगवा की टीम ने 11.2 ओवर में 6 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। हंक इलेवन की जीत में रितिक सचान के 25 रन अहम रहे। कप्तान विनय सिंह ने 19, आकाश सिंह ने 14, अतुल दुबे और लकी सिंह तोमर ने 12-12 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। शाम के दूसरे मैच का उद्घाटन केपीसीए कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष सचान ने किया। यह मुकाबला श्री बालाजी स्ट्राइकर्स लखनऊ और आर्मी सुपर किंग्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्री बालाजी स्ट्राइकर्स ने 12 ओवर में 120 रन बनाए। मनीष चौहान ने 27 गेंदों में 52 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जबकि लारेब ने 28 गेंदों में 41 रन बनाए। आर्मी सुपर किंग्स की ओर से गेंदबाजी में राजा ठाकुर ने 2 और यश पटेल ने 1 विकेट लिया। जवाब में आर्मी सुपर किंग्स की टीम 9 विकेट खोकर सिर्फ 74 रन ही बना सकी। बालाजी स्ट्राइकर्स की गेंदबाजी में बाबी पंडित, अक्षत सिंह और मनीष सिंह ने दो-दो विकेट झटके। श्री बालाजी स्ट्राइकर्स ने यह मुकाबला 46 रनों से जीत लिया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मनीष चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Balram Singh
India Now24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button