
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।06/01/026को
विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत नए मतदाताओं का पंजीकरण शुरू
राजकीय महिला पीजी कॉलेज में जनपद स्तरीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, छात्राओं को दिलाई गई मतदाता शपथ
भारत निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 1 जनवरी 2026 को अहर्ता प्राप्त कर रहे नए मतदाताओं के पंजीकरण एवं मतदान जागरूकता को लेकर जनपद स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजकीय महिला पीजी कॉलेज गाजीपुर में किया गया।

गाजीपुर- कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत फीता काटकर मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों, निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों एवं छात्राओं का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ. शिवकुमार द्वारा किया गया। विषय प्रवर्तन करते हुए राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राजेश कुमार यादव ने छात्राओं को भारतीय लोकतंत्र में मतदान एवं मतदाता पंजीकरण की अनिवार्यता पर विस्तार से जानकारी दी।इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के निर्वाचन साक्षरता क्लब द्वारा लगाए गए मतदाता पंजीकरण स्टॉल का उद्घाटन किया तथा युवाओं से अधिक से अधिक लोगों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।अपने संबोधन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां प्रत्येक पांच वर्ष में चुनाव होते हैं। मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है और इसके माध्यम से ही सशक्त एवं विकसित राष्ट्र का निर्माण संभव है। उन्होंने नए मतदाताओं से अपील की कि जिनके नाम मतदाता सूची में छूट गए हैं, वे विशेष अभियान के दौरान बीएलओ से संपर्क कर या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि जनपद में यह विशेष अभियान 06 जनवरी से 06 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन एवं स्थानांतरण की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, प्रवासी भारतीयों के लिए फॉर्म-6क, नाम कटवाने हेतु फॉर्म-7 तथा संशोधन के लिए फॉर्म-8 और स्थानांतरण हेतु फॉर्म-8क भरे जा सकते हैं।उप जिलाधिकारी सदर रवीश कुमार गुप्ता ने छात्राओं को मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाला प्रत्येक भारतीय नागरिक मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए पात्र है।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थित छात्राओं एवं नागरिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन किया गया है तथा 6 फरवरी तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। अंतिम रूप से 6 मार्च को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर अनिता कुमारी ने छात्राओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की लगभग 200 से अधिक छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का संचालन डॉ. निरंजन कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य शास्ता डॉ. सारिका सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा कुमारी, डॉ. मनीष केसरवानी, डॉ. गजनफर सईद, सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रीदेवी प्रसाद सिंह, अतुल सिंह सहित राजस्व एवं निर्वाचन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।



