भारतराजनीति

निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन, मान्यता प्राप्त दलों के साथ बैठक

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।06/01/026को

निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का आलेख्य प्रकाशन, मान्यता प्राप्त दलों के साथ बैठक

गाजीपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत जनपद की निर्वाचक नामावलियों के आलेख्य प्रकाशन के अवसर पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में समस्त मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई आयोजित बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देवी प्रसाद सिंह सहित कांग्रेस से रविकान्त राय, भाजपा से राजन प्रजापति, बसपा से सुभाष राम सिपाही, सपा से राजेश यादव एवं आम आदमी पार्टी से जावेद अहमद उपस्थित रहे। बैठक के दौरान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन कर मतदाता सूची उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को हस्तगत कराई गई।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया संचालित की गई। जनपद गाजीपुर में SIR से पूर्व दिनांक 27 अक्टूबर, 2025 को प्रकाशित आलेख के अनुसार मतदाताओं की कुल संख्या 29,51,478 थी, जबकि SIR के पश्चात 06 जनवरी, 2026 को प्रकाशित आलेख में मतदाताओं की कुल संख्या 25,42,789 दर्ज की गई है।उन्होंने बताया कि प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान विभिन्न कारणों से 4,08,689 मतदाताओं के नाम एएसडी (ASD) के रूप में अपमार्जित किए गए हैं, जबकि नो-मैपिंग वाले मतदाताओं की संख्या 1,40,539 पाई गई है।जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी, 2026 को जनपद के समस्त मतदान केंद्रों/मतदेय स्थलों तथा निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में कर दिया गया है, जहाँ आम नागरिक अवलोकन कर सकते हैं।उन्होंने बताया कि दावे एवं आपत्तियाँ प्राप्त करने की अवधि 06 जनवरी, 2026 से 06 फरवरी, 2026 तक निर्धारित है। 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाता फार्म-6 तथा अन्य अर्ह मतदाताओं, विशेषकर 24 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु फार्म-8 (घोषणा पत्र सहित) ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन https://voters.eci.gov.in एवं ECINET मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।नो-मैपिंग वाले मतदाताओं के संबंध में ईआरओ/एईआरओ द्वारा 06 जनवरी, 2026 से 27 फरवरी, 2026 के मध्य नोटिस जारी कर सुनवाई की जाएगी। इस कार्य के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कुल 108 एईआरओ की तैनाती की गई है।जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की कि नामावली में नाम जोड़ने, हटाने, संशोधन अथवा किसी प्रविष्टि पर आपत्ति के लिए निर्धारित अवधि में प्रारूप 6, 6क, 7 अथवा 8 (घोषणा पत्र सहित) में आवेदन संबंधित मतदान केंद्र अथवा ईआरओ/एईआरओ कार्यालय में अथवा ऑनलाइन माध्यम से अवश्य प्रस्तुत करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button