भारत

₹50 लाख से अधिक की विकास परियोजनाओं की डीएम ने की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।06/01/026को

₹50 लाख से अधिक की विकास परियोजनाओं की डीएम ने की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश

जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ₹50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना तथा विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

गाजीपुर, 06 जनवरी कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जनपद में कराए जा रहे सड़क निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री की विकास प्राथमिकता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति पर विशेष रूप से चर्चा की गई।जिलाधिकारी ने आवास विकास परिषद निर्माण खंड वाराणसी प्रथम, सीएनडीएस जल निगम जौनपुर, उत्तर प्रदेश जल निगम शहरी गाजीपुर, लोक निर्माण विभाग गाजीपुर, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सिंचाई निर्माण खंड वाराणसी, सीएलडीएफ गाजीपुर, यूपी सिडको गाजीपुर, उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड वाराणसी, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड आजमगढ़ एवं वाराणसी इकाइयों, राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड वाराणसी, देवकली पंप कैनाल प्रखंड प्रथम गाजीपुर, लघु नहर खंड गाजीपुर तथा उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम वाराणसी द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण कराए जाएं। उन्होंने जनपद में अधूरे एवं रुके हुए कार्यों को तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि यदि किसी कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न हो रही है तो संबंधित उच्चाधिकारी को तत्काल अवगत कराया जाए।धन आवंटन के बावजूद कम प्रगति वाले कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा और इसके लिए संबंधित अधिकारी पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। जो कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उन्हें शीघ्र ही संबंधित विभागों को हैंडओवर करने के निर्देश भी दिए गए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button