लखनऊ दर्शन डबल डेकर ई बस को पर्यटन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

लखनऊ दर्शन डबल डेकर ई बस को पर्यटन मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
लखनऊ दर्शन बस सेवा का उद्घाटन पर्यटन मंत्री राजवीर सिंह ने 1090 चौराहे से किया। यह बस 7 जनवरी से आम लोगों को लखनऊ की सैर पर ले जाएगी। मंत्री ने कहा कि यह पहल लखनऊ की विरासत को नए तरीके से प्रस्तुत करते हुए पर्यावरण संरक्षण में योगदान करेगी।
लखनऊ दर्शन बस सेवा को पर्यटन मंत्री राजवीर सिंह ने 1090 चौराहे से मंगलवार सुबह 10:30 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान बस में गणमान्य लोग सवार होकर रवाना हुए। यह बस सात जनवरी से आम लोगों को सुबह शाम दो शिफ्ट में 1090 चौराहे से लखनऊ दर्शन के लिए ले जाएगी। कार्यक्रम के दौरान पर्यटन एवं सास्कृतिक मंत्री राजवीर सिंह ने कहा कि ‘पर्यावरण संरक्षण और आधुनिक शहरी पर्यटन की दिशा में राजधानी लखनऊ एक नई पहल की ओर अग्रसर है। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) द्वारा ‘लखनऊ दर्शन’ इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा के दो सफल ट्रायल के बाद अब शहरवासियों और पर्यटकों को 07 जनवरी से नियमित सिटी टूर का अनुभव मिलने जा रहा है।
यह पहल न केवल लखनऊ की विरासत को नए अंदाज़ में प्रस्तुत करेगी, बल्कि सतत पर्यटन को भी सशक्त बनाएगी l



