भारतराजनीति

गाजीपुर में मतदान स्थलों की संख्या बढ़ी, 419 नए मतदेय स्थल स्वीकृत

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।05/01/025को

गाजीपुर में मतदान स्थलों की संख्या बढ़ी, 419 नए मतदेय स्थल स्वीकृत

निर्वाचन आयोग की पूर्व स्वीकृति से सात विधानसभा क्षेत्रों में पुनर्व्यवस्था, अब कुल 3378 मतदेय स्थल और 1619 मतदान केंद्र

गाजीपुर, 05 जनवरी।लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 25 के प्रावधानों के तहत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार द्वारा निर्वाचन आयोग के पूर्व अनुमोदन से जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान स्थलों की पुनर्व्यवस्था की गई है। इसके अंतर्गत मतदाता सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदेय स्थलों की संख्या में वृद्धि की गई है।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 373-जखनियां (अ0जा0) में पूर्व में 462 मतदेय स्थल थे, जिन्हें बढ़ाकर 536 कर दिया गया है। यहां कुल 74 नए मतदेय स्थल जोड़े गए हैं और वर्तमान में मतदान केंद्रों की संख्या 262 हो गई है। विधानसभा क्षेत्र 374-सैदपुर (अ0जा0) में मतदेय स्थलों की संख्या 414 से बढ़ाकर 482 की गई है, जिसमें 68 नए मतदेय स्थल शामिल हैं और यहां कुल 252 मतदान केंद्र होंगे।विधानसभा क्षेत्र 375-गाजीपुर में पूर्व की 358 मतदेय स्थलों की संख्या बढ़ाकर 423 कर दी गई है, जिसमें 65 नए मतदेय स्थल जोड़े गए हैं तथा मतदान केंद्रों की संख्या 185 है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 376-जंगीपुर में मतदेय स्थलों की संख्या 385 से बढ़कर 446 हो गई है, यहां 61 नए मतदेय स्थल बनाए गए हैं और कुल 209 मतदान केंद्र निर्धारित किए गए हैं।विधानसभा क्षेत्र 377-जहूराबाद में 442 के स्थान पर अब 495 मतदेय स्थल होंगे, जिसमें 53 की वृद्धि की गई है और कुल मतदान केंद्रों की संख्या 258 है। विधानसभा क्षेत्र 378-मुहम्मदाबाद में मतदेय स्थलों की संख्या 466 से बढ़ाकर 519 की गई है, यहां भी 53 नए मतदेय स्थल जोड़े गए हैं और मतदान केंद्रों की संख्या 257 निर्धारित की गई है। विधानसभा क्षेत्र 379-जमानियां में मतदेय स्थलों की संख्या 432 से बढ़कर 477 हो गई है, जिसमें 45 नए मतदेय स्थल शामिल हैं तथा कुल मतदान केंद्रों की संख्या 196 है।जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में पूर्व में कुल 2959 मतदेय स्थल थे, जिन्हें बढ़ाकर 3378 कर दिया गया है। इस प्रकार जनपद स्तर पर कुल 419 नए मतदेय स्थल स्वीकृत किए गए हैं, जबकि वर्तमान में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 1619 निर्धारित की गई है।निर्वाचन प्रशासन के अनुसार इस पुनर्व्यवस्था से मतदाताओं को मतदान में सुविधा मिलेगी तथा चुनाव प्रक्रिया को और अधिक सुचारु व पारदर्शी बनाया जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button