भारत

जखनियां–रायपुर मार्ग पर खराब पड़ा टेलर UP93T3900 बना जानलेवा खतरा, प्रधान व ग्रामीणों ने PWD से जल्द हटवाने की उठाई मांग

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।02/01/026को

जखनियां–रायपुर मार्ग पर खराब पड़ा टेलर UP93T3900 बना जानलेवा खतरा, प्रधान व ग्रामीणों ने PWD से जल्द हटवाने की उठाई मांग

जखनिया (गाजीपुर)।जखनियां–रायपुर मार्ग पर जाहीं ग्रामसभा के पास सड़क किनारे लंबे समय से खराब अवस्था में खड़ा टेलर संख्या UP93T3900 लगातार हादसों को दावत दे रहा है। ठंड के मौसम में घने कुहासे के कारण यह टेलर राहगीरों और वाहन चालकों के लिए गंभीर खतरा बन चुका है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन स्कूली बच्चे, किसान, बाइक व साइकिल सवार सहित अन्य वाहन गुजरते हैं। कुहासे और रात के अंधेरे में सड़क पर खड़ा यह टेलर अचानक सामने आ जाने से छोटे-बड़े हादसे हो रहे हैं। कई बार बाइक व साइकिल सवार इससे टकराकर घायल हो चुके हैं, जिनके हाथ-पैर छिलने व टूटने तक की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं कई बार बड़े हादसे होते-होते बचे हैं, लेकिन इसके बावजूद संबंधित विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ मिलकर लोक निर्माण विभाग (PWD) और प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर खबरों के माध्यम से आकर्षित किया है। प्रधान ने टेलर को शीघ्र हटवाने की मांग करते हुए स्पष्ट कहा कि यदि विभाग या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना के बाद कार्रवाई करने की प्रतीक्षा कर रहा है, तो भविष्य में होने वाली किसी भी जनहानि की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।ग्रामीणों ने भी एक स्वर में मांग की है कि संभावित हादसों को देखते हुए सड़क किनारे खराब पड़े टेलर को तत्काल हटवाया जाए, ताकि ठंड व कुहासे के मौसम में किसी निर्दोष व्यक्ति को अपनी जान न गंवानी पड़े। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि इससे पहले कई बार स्थानीय प्रशासन सहित उच्च अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब देखना यह है कि लोक निर्माण विभाग और प्रशासन इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button