सड़क हादसे में दिवंगत शशि सिंह की स्मृति में भाई प्रधान अजीत सिंह ने निभाई उनकी अधूरी इच्छा

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।02/01/026को
सड़क हादसे में दिवंगत शशि सिंह की स्मृति में भाई प्रधान अजीत सिंह ने निभाई उनकी अधूरी इच्छा
श्रद्धांजलि में सेवा का संकल्प:सेमउर में 500 लोगों को कंबल वितरित।

जखनिया/गाज़ीपुर।जखनिया विकासखंड के ग्राम सभा सेमउर में शुक्रवार को ग्राम प्रधान अजीत सिंह द्वारा अपने ग्राम सभा में गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रधान के छोटे भाई स्वर्गीय शशि सिंह की स्मृति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित किया गया।उल्लेखनीय है कि विगत दिनों पूर्व शशि सिंह की सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई थी। वे हर वर्ष अपने ग्राम सभा में गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम बड़े ही आत्मीय भाव से आयोजित करते थे। इसी क्रम में वे कंबल खरीदने खलीलाबाद गए थे, जहां से वापस लौटते समय आजमगढ़ में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए और उनका निधन हो गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ग्राम प्रधान अजीत सिंह ने भावुक स्वर में कहा कि “मेरा छोटा भाई शशि सिंह इस सेवा कार्य के लिए पूरे मन से समर्पित रहता था। आज वह कंबल लेने गया, लेकिन हमारे बीच लौटकर नहीं आ सका। उसकी अंतिम इच्छा को पूरा करना ही मेरे और पूरे ग्राम सभा की ओर से सबसे सच्ची श्रद्धांजलि है।”उन्होंने बताया कि शशि सिंह की तेरहवीं को अभी कुछ ही दिन बीते हैं और इस अवस्था में यह कार्यक्रम करना उनके लिए अत्यंत कष्टकारी था, किंतु भाई की भावना को देखते हुए यह आयोजन किया गया।इस अवसर पर ग्राम सभा के लगभग 500 गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान अजीत सिंह, स्वर्गीय शशि सिंह के पुत्र हर्ष सिंह, छोटे भाई सुजीत सिंह, अमन सिंह, पूर्व प्रधान बालचंद कुशवाहा, जनार्दन, विनय सिंह, रमेश सिंह फौजदार, मास्टर पिंटू सिंह, भगेलू, पातीराम, शिवराम कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में ग्राम सभा के पुरुष, महिलाएं एवं सम्मानित ग्रामीण उपस्थित रहे।



