पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष पूर्णेन्दु त्रिपाठी की माता की तेरही में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धांजलि सभा में नम हुईं आंखें

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।01/01/026
पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष पूर्णेन्दु त्रिपाठी की माता की तेरही में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धांजलि सभा में नम हुईं आंखें

जखनिया (गाजीपुर)।जखनिया क्षेत्र के भुड़कुंडा गांव में स्थित पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष पूर्णेन्दु त्रिपाठी की माता प्रतिमा तिवारी के विगत दिनों आकस्मिक निधन के उपरांत आज उनकी तेरही का कार्यक्रम श्रद्धा और शोकपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित भंडारा एवं श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों, गणमान्य नागरिकों और शुभचिंतकों ने पहुंचकर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने प्रतिमा तिवारी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके व्यक्तित्व व सामाजिक योगदान को स्मरण किया। पूरे वातावरण में शोक, संवेदना और आत्मीयता का भाव स्पष्ट रूप से झलक रहा था।इस मौके पर हरिश्चंद्र महाविद्यालय के प्रबंधक जवाहर यादव, रिपुंजय सिंह, अनुज सिंह, दयाशंकर सिंह, राजेश दुबे, प्रमोद वर्मा, अशोक गुप्ता, टिंकू सिंह, संतोष कश्यप, प्रशांत सिंह, राजेश सोनकर, मनोज यादव, उमाशंकर यादव, विपिन सिंह, पत्रकार पवन सिंह, धर्मवीर भारद्वाज, अश्वनी सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति तथा परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।



