
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।01/01/026को
गहमर ट्रिपल मर्डर केस में बड़ा क्रैकडाउन, ₹50-50 हजार के दो इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार
पुलिस पर फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई, दो अवैध तमंचे व कारतूस बरामद

गाजीपुर, 01 जनवरी।जनपद गाजीपुर के थाना गहमर क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रिपल मर्डर मामले में वांछित ₹50-50 हजार के दो इनामी अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। दोनों बदमाशों के कब्जे से दो अवैध देशी तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर प्रमोद कुमार सिंह अपनी टीम के साथ बुधवार देर रात क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गहमर ट्रिपल मर्डर में वांछित अभियुक्त ग्राम भटपुरवा स्थित बगीचे में मौजूद हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की।खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में संतुलित जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में तथा दूसरे बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी। मुठभेड़ में घायल दोनों अभियुक्तों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अमन सिंह (19) पुत्र अरविंद सिंह तथा अरविंद सिंह (22) पुत्र अंजनी सिंह, निवासी ग्राम गहमर पट्टी खेलूराय, थाना गहमर, जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है।पुलिस ने मौके से दो अदद अवैध देशी तमंचा .315 बोर, दो खोखा कारतूस तथा दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों अभियुक्त ट्रिपल मर्डर की घटना में लंबे समय से वांछित चल रहे थे।



