
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।31/12/025को
अटल जी की सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष में भी थी स्वीकार्यता : अनिल राजभर
अटल जन्म शताब्दी वर्ष पर जखनियां में आयोजित हुआ अटल स्मृति विधानसभा सम्मेलन

दुल्लहपुर (गाजीपुर), 31 दिसंबर।पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी जखनियां द्वारा अटल स्मृति विधानसभा सम्मेलन का आयोजन शबरी महिला महाविद्यालय, सिखड़ी के सभागार में किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पारसनाथ राय ने की।सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई ऐसे महामानव थे जिन्हें सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष की भी समान स्वीकार्यता प्राप्त थी। उन्होंने कहा कि अटल जी के विचारों और कार्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा द्वारा देश की प्रत्येक विधानसभा में अटल स्मृति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।अनिल राजभर ने कहा कि यह कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि महापुरुषों की स्मृतियों को जीवंत रखने का प्रयास है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अटल जी के विचारों की चर्चा समाज, परिवार और बच्चों के बीच भी की जाए, तभी यह अभियान सार्थक होगा।उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने बिना अंतरराष्ट्रीय दबाव की चिंता किए परमाणु परीक्षण कर आत्मरक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की नींव रखी थी, जिसकी मजबूत इमारत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खड़ी कर रहे हैं। स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, ऊर्जा एवं परिवहन के क्षेत्र में देश की प्रगति अटल जी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता कर रहे हैं और विकसित भारत का सपना साकार करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मंडल स्तर पर संचालित अटल आवासीय विद्यालय अब प्रत्येक जिले में स्थापित किए जाएंगे, जहां श्रमिक वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिलेंगी।भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के कार्यों का मूल्यांकन करना आसान नहीं है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में हिंदी में संबोधन कर विश्व मंच पर भारत की भाषा और संस्कृति का गौरव बढ़ाया। आज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अटल जी के विचारों की ही देन हैं।कार्यक्रम में भाजपा नेता देवव्रत चौबे एवं पारसनाथ सिंह सहित अन्य दिवंगत नेताओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।कार्यक्रम की विषय प्रस्तावना पारसनाथ राय ने रखी तथा संचालन राजेश सोनकर ने किया। आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य डॉ. मुराहू राजभर ने किया।इस अवसर पर सरोज मिश्रा, अनिल पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रमोद वर्मा, सुशील सिंह, अशोक गुप्ता, उमाशंकर यादव, धर्मवीर राजभर, सुनील यादव, विजय गुप्ता, वीरेंद्र चौहान, दुर्गेश सिंह, संदीप सिंह सोनू, मृदुला पांडेय, मनोज यादव, गोदावरी राजभर, दयाशंकर सिंह, श्रवण सिंह, अमृत चौहान सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



