गुरुग्राम में “विकसित गुरुग्राम महारैली” का ऐतिहासिक आयोजन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की विकास की बड़ी घोषणाएं

रिपोर्टर इंडिया नाउ 24 सुरेंद्र
गुरुग्राम में “विकसित गुरुग्राम महारैली” का ऐतिहासिक आयोजन, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की विकास की बड़ी घोषणाएं

*विधायक मुकेश शर्मा जी के जन्मदिवस पर गुरुग्राम को मिला विकास का तोहफा, महारैली बनी ऐतिहासिक*
गुरुग्राम, 30 दिसंबर: आज गुरुग्राम के विधायक श्री मुकेश शर्मा जी के जन्मदिवस के अवसर पर तथा हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के आगमन पर “विकसित गुरुग्राम महारैली” का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन किया गया। कंपनी बाग में आयोजित इस विशाल रैली में जनसैलाब उमड़ पड़ा और गुरुग्राम के सर्वांगीण विकास के प्रति जन-आकांक्षाओं का सशक्त प्रदर्शन देखने को मिला।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के साथ केंद्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य डॉ. सुधा यादव जी, कैबिनेट मंत्री श्री राव नरबीर सिंह जी, विधायक श्री तेजपाल तंवर जी, विधायिका श्रीमती बिमला चौधरी जी, प्रदेश सचिव श्रीमती गार्गी कक्कड़ जी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती ऊषा प्रियदर्शी जी, बावल विधायक श्री कृष्ण कुमार जी, जिलाध्यक्ष श्री सर्वप्रिय त्यागी जी, जिला प्रभारी श्री संदीप जोशी जी, मेयर श्रीमती राजरानी मल्होत्रा जी, गुरुग्राम महानगर जिलाध्यक्ष श्री अजीत यादव जी, हरिवंदर कल्याण जी, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कमल यादव जी, पूर्व मेयर श्रीमती मधु यादव जी, जिला महामंत्री श्री अजीत यादव जी, श्री मनीष सैदपुर जी, श्री बेगराज यादव जी सहित पार्षदगण, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, कार्यकर्ता, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, 36 बिरादरी के लोग, मातृ शक्ति, युवा शक्ति एवं वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री सहित सभी गणमान्य अतिथियों ने विधायक श्री मुकेश शर्मा जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और “विकसित गुरुग्राम महारैली” को ऐतिहासिक बनाने में सहभागिता निभाई।
विधायक मुकेश शर्मा जी की मांग पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने गुरुग्राम के समग्र विकास को गति देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इनमें प्रमुख रूप से—
• गुरुग्राम पुलिस लाइन के पास गऊशाला मैदान में नया विद्यालय भवन
• नेहरू स्टेडियम में पुराने खेल हॉस्टल के स्थान पर आधुनिक खेल हॉस्टल
• गुरुग्राम में 30 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर (UAAM) शीघ्र शुरू
• सिविल हॉस्पिटल के निर्माण कार्य की जल्द शुरुआत
• वजीराबाद PHC का 50-बिस्तरीय अस्पताल में विस्तार
• वजीराबाद गांव में मैत्री वन को शीघ्र पूर्ण करना
• खाटू धाम निर्माण हेतु 1 एकड़ भूमि उपलब्ध कराना
• सेक्टर-29 में सिटी बस टर्मिनल का निर्माण
• पुराने बस अड्डे के स्थान पर सिटी बस डिपो, टर्मिनल व अन्य सुविधाएं
• सेक्टर-53 स्थित बायोडायवर्सिटी पार्क में लाइब्रेरी
• गुरु द्रोणाचार्य एवं मां शीतला के नाम से स्वागत द्वार
• राजेंद्र पार्क में श्मशान घाट का निर्माण
• कमला नेहरू पार्क में सामुदायिक केंद्र का निर्माण
• सिलोखरा में सामुदायिक केंद्र
• सदर बाजार को स्मार्ट बाजार के रूप में विकसित करना
• गुरुग्राम में 100 किलोमीटर से अधिक स्मार्ट सड़कों का कार्य शीघ्र प्रारंभ
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी ने हरियाणा सरकार की विकास योजनाओं और गुरुग्राम को वैश्विक शहर के रूप में विकसित करने के संकल्प को भी विस्तार से रखा।
इस अवसर पर विधायक श्री मुकेश शर्मा जी के एक वर्ष के कार्यकाल पर आधारित “एक साल बेमिसाल” बुकलेट का विमोचन माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस बुकलेट में विधायक बनने के बाद गुरुग्राम के लिए किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया है।
विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने शीतला कॉलोनी, राजीव नगर, 900 मीटर क्षेत्र सहित विभिन्न विकसित कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाओं, एलिवेटेड रोड सहित अन्य महत्वपूर्ण मांगें भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। मुख्यमंत्री जी ने 16 प्रमुख विषयों को पूरा करने की घोषणा करते हुए सकारात्मक आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंत में विधायक श्री मुकेश शर्मा जी ने मुख्यमंत्री, सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं गुरुग्राम की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया और ऐतिहासिक महारैली को सफल बनाने तथा जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।



