Breaking Newsभारत

जखनिया बाजार में रेलवे अतिक्रमण हटाओ अभियान से मची अफरा-तफरी, गरीब ठेला-फेरी वालों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।

आज दिनांक।30/12/025को

जखनिया बाजार में रेलवे अतिक्रमण हटाओ अभियान से मची अफरा-तफरी, गरीब ठेला-फेरी वालों के सामने रोज़ी-रोटी का संकट

जखनिया (गाजीपुर)।जखनिया बाजार में रेलवे भूमि पर अतिक्रमण को लेकर रेलवे प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को रेलवे प्रशासन एवं आरपीएफ मऊ की टीम ने पूरे बाजार में दिनभर अभियान चलाकर रेलवे भूमि पर किए गए अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया तथा अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी कि वे जल्द से जल्द रेलवे की भूमि खाली कर दें, अन्यथा उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।रेलवे द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई के बावजूद अतिक्रमणकारियों में किसी प्रकार का भय दिखाई नहीं दे रहा है। स्थिति यह है कि एक ओर रेलवे विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग दोबारा रेलवे भूमि पर कब्जा करने में जुटे हुए हैं। कई स्थानों पर रेलवे की भूमि को निजी संपत्ति समझकर कब्जे को लेकर आपसी विवाद और झगड़े तक की स्थिति बन रही है।इस व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान का सबसे अधिक असर जखनिया बाजार के छोटे-मोटे गरीब व्यापारियों पर पड़ा है। ठेला-खोमचा लगाकर या सड़क किनारे छोटी दुकान से अपने परिवार का भरण-पोषण करने वाले लोग कड़ाके की ठंड में बेहद परेशान हैं। कार्रवाई के बाद उनके सामने रोज़ी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। गरीब दुकानदारों को यह समझ नहीं आ रहा है कि यदि इसी तरह लगातार डंडा चलता रहा तो वे अपने परिवार का पालन-पोषण कैसे करेंगे।हालांकि रेलवे विभाग द्वारा कुछ दुकानदारों को पहले से अलर्ट किया गया था, फिर भी खाली पड़ी जमीनों पर भी कार्रवाई जारी है। दिनभर चले इस अतिक्रमण सफाई अभियान के दौरान रेलवे सुरक्षा बल पूरी तरह मुस्तैद रहा और बाजार क्षेत्र में सख्ती बरती गई।स्थानीय लोगों एवं प्रभावित गरीब व्यापारियों का कहना है कि रेलवे प्रशासन को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए वैकल्पिक व्यवस्था या पुनर्वास पर भी विचार करना चाहिए, ताकि गरीब तबके की आजीविका पूरी तरह समाप्त न हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button