Breaking Newsभारत

लखनऊ में 19 जनवरी से होगा देशभर के विधानसभा अध्यक्षों का सम्मेलन, महाना बोले- तीन दिन चलेगा आयोजन

लखनऊ में 19 जनवरी से होगा देशभर के विधानसभा अध्यक्षों का सम्मेलन, महाना बोले- तीन दिन चलेगा आयोजन

राजधानी लखनऊ में 19 जनवरी से देशभर के विधानसभा अध्यक्षों का सम्मेलन होगा। सतीश महाना ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में शीतकालीन सत्र की उपलब्धियां भी बताईं।

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि लखनऊ में 19 से 21 जनवरी तक देश की सभी विधानसभा एवं विधान परिषदों के अध्यक्षों और सभापतियों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 31 विधानसभा अध्यक्ष तथा छह राज्यों- आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार और उत्तर प्रदेश की विधान परिषदों के सभापति भाग लेंगे।

विधानभवन में आयोजित प्रेस वार्ता में सतीश महाना ने बताया कि तीन दिन चलने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे, जबकि 21 जनवरी को समापन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। 22 जनवरी को सभी पीठासीन अधिकारियों को अयोध्या भ्रमण कराया जाएगा।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने हाल ही में संपन्न शीतकालीन सत्र की उपलब्धियां भी साझा कीं। उन्होंने बताया कि 19 से 24 दिसंबर तक चले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन की कार्यवाही एक बार भी स्थगित नहीं हुई और सभी निर्धारित विधायी कार्य पूरे किए गए। इस अवधि में सदन की कुल कार्यवाही 24 घंटे 50 मिनट तक चली।

महाना ने बताया कि सत्र के दौरान कुल 2776 प्रश्न प्राप्त हुए, जिनमें अल्पसूचित तारांकित प्रश्न 1, तारांकित प्रश्न 451 और अतारांकित प्रश्न 1842 रहे। कुल प्राप्त प्रश्नों में से 2650 प्रश्न (95.46 प्रतिशत) ऑनलाइन माध्यम से सदस्यों द्वारा भेजे गए, जिन्हें पब्लिक पोर्टल पर भी उपलब्ध कराया गया।

उन्होंने कहा कि सदन की कार्यवाही के दौरान कुल 408 याचिकाएं प्राप्त हुईं, जबकि तृतीय सत्र में नियम-311 के अंतर्गत कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई। शीतकालीन सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयकों को भी पारित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button