श्रद्धांजलि सभा में हर आंख नम, शशि सिंह के समाजसेवी कार्यों को याद कर लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाज़ीपुर।
आज दिनांक।29/12/025को
श्रद्धांजलि सभा में हर आंख नम, शशि सिंह के समाजसेवी कार्यों को याद कर लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
जखनिया (गाजीपुर) / काश! ग्राम प्रधान अजीत सिंह के भाई शशि सिंह ने अपने पिकअप चालक की बात मान ली होती, तो आज गांव में श्रद्धांजलि सभा नहीं बल्कि उनके सेवा कार्यों की चर्चा हो रही होती। लेकिन विधि का विधान कुछ और ही था।कड़ाके की ठंड में गरीब व असहाय लोगों को कंबल वितरित करने के उद्देश्य से शशि सिंह खलीलाबाद रात्रि में कंबल खरीदने गए थे। बताया गया कि पिकअप वाहन और एक निजी कार से कुल तीन व्यापारी गए थे। वापसी के दौरान शशि सिंह अपने एक व्यापारी मित्र की कार में बैठ गए।घने कोहरे के कारण विगत दिनों आजमगढ़ जनपद के जहानागंज क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस दर्दनाक हादसे में शशि सिंह और उनके व्यापारी मित्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।सोमवार को तेरहवीं के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं भंडारे में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग शामिल हुए। इस दौरान भाजपा के पूर्व सांसद प्रत्याशी पारस राय ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए लोगों से यात्रा के दौरान पूरी सावधानी बरतने तथा पुलिस द्वारा जारी यातायात गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि ये नियम नागरिकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं।श्रद्धांजलि सभा में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रताप, उर्फ मसाला सिंह, सर्वानंद उर्फ झुन्ना सिंह, समाजसेवी अत्रि सिंह, अभय सिंह (प्रधान), दीनानाथ सिंह, प्रवक्ता संतोष मिश्रा, प्रबंधक विपिन सिंह, ग्राम प्रधान नंदलाल गुप्ता, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, सत्या यादव, संतोष यादव, अखिलेश यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।सभा में उपस्थित लोगों ने शशि सिंह के समाजसेवी कार्यों को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।



