
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।29/12/025को

विधायक बेदी राम ने असहायों को बांटे कंबल।
जखनिया (गाजीपुर)।भीषण ठंड को देखते हुए शासन की मंशा के अनुरूप जखनिया तहसील के ग्राम सोफीपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम उप जिलाधिकारी जखनिया अतुल कुमार की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बेदी राम ने जरूरतमंद, असहाय एवं गरीब लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से बचाव का संदेश दिया। इस अवसर पर विधायक बेदी राम ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीबों, असहायों और जरूरतमंदों के हित में निरंतर कार्य कर रही है। कड़ाके की ठंड में कंबल वितरण जैसी योजनाएं सरकार की जनकल्याणकारी सोच और संवेदनशीलता को दर्शाती हैं।उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने कहा कि प्रशासन द्वारा समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरों पर संतोष और राहत साफ दिखाई दी।कार्यक्रम में अरविंद कुमार (विधायक प्रतिनिधि जखनिया), आदर्श कुमार (ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोफीपुर), मुकेश राजभर सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कंबल वितरण कार्यक्रम ने ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत प्रदान करने के साथ-साथ प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मानवीय सोच को भी उजागर किया।



