गोरखपुर आईएमए अध्यक्ष व सचिव ने की सीएम योगी से भेंट, IMA ब्लड बैंक के प्रगति की दी जानकारी

गोरखपुर आईएमए अध्यक्ष व सचिव ने की सीएम योगी से भेंट, IMA ब्लड बैंक के प्रगति की दी जानकारी
सीएम योगी से भेंट के दौरान डॉ वाई सिंह ने शासन स्तर पर प्रदेश के सभी चिकित्सकों को लिए कराए गए और किए हितों के कामों के प्रति सीएम योगी के प्रति आभार जताया, जिसमें सीएमओ रजिस्ट्रेशन पांच वर्ष करना, पॉल्यूशन एनओसी 5 वर्ष के लिए करना, बिल्डिंग बायलॉज में अनुकूल परिवर्तन और फायर एनओसी की सीमा भी बढ़ाना शामिल है।
आईएमए की नई कार्यकारिणी ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंच सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ आर पी शुक्ला सचिव डॉ वाई सिंह, उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार गुप्ता ,सह सचिव डॉक्टर अमरेश सिंह ने मुख्यमंत्री से भेंट कर आशीर्वाद लिया। आईएमए की तरफ से किए जा रहे है सामाजिक हितों के कार्यों से अवगत कराया, जिसमें आईएमए सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक का संचालन और आईएमए ब्लड बैंक के प्रगति की सूचना दी।
डॉ वाई सिंह ने शासन स्तर पर प्रदेश के सभी चिकित्सकों को लिए कराए गए और किए हितों के कामों के प्रति सीएम योगी के प्रति आभार जताया, जिसमें सीएमओ रजिस्ट्रेशन पांच वर्ष करना, पॉल्यूशन एनओसी 5 वर्ष के लिए करना, बिल्डिंग बायलॉज में अनुकूल परिवर्तन और फायर एनओसी की सीमा भी बढ़ाना शामिल है।
इन कामों को लेकर सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया गया। डॉ वाई सिंह ने पूरे आईएमए टीम के साथ सीएम योगी से मुलाकात के लिए समय भी मांगा। इस दौरानपूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ आर पी त्रिपाठी भी उपस्थित थे।



