जखनिया पंचायत भवन में निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों की हुई जांच

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/12/025को
जखनिया पंचायत भवन में निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन, सैकड़ों मरीजों की हुई जांच
शारदा नारायण हॉस्पिटल मऊ के निदेशक डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में आयोजित शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी सेवाएं

जखनिया (गाजीपुर)। शारदा नारायण हॉस्पिटल, मऊ के निदेशक एवं प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जखनिया प्रधान प्रतिनिधि अशोक गुप्ता के संरक्षण में रविवार को पंचायत भवन जखनिया में एक निशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा मरीजों की ब्लड प्रेशर, शुगर, एचपी, नेत्र रोग, हड्डी, सामान्य रोग, स्त्री रोग एवं बाल रोग से संबंधित जांच कर निशुल्क दवाएं प्रदान की गईं। गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को बेहतर उपचार हेतु अन्य चिकित्सकीय संस्थानों में रेफर करने की सलाह भी दी गई।कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, मंडल अध्यक्ष धर्मवीर भारद्वाज, वरिष्ठ भाजपा नेता दयाशंकर सिंह, ग्राम प्रधान जखनिया नंदलाल गुप्ता उर्फ नंदू भैया तथा संतोष यादव द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने शिविर में आए सभी चिकित्सकों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।चिकित्सा शिविर में शामिल चिकित्सक टीम में प्रमुख रूप से डॉ. पुरुषार्थ सिंह, डॉ. ए.के. सिंह, फिजियोथेरेपिस्ट राहुल कुमार, ऑर्थो विशेषज्ञ मालविका राय, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवांगी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. वरुण सिंह सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।शिविर में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और आयोजकों की इस पहल की सराहना की।



