जखनिया बाजार में फिर गरजा रेलवे प्रशासन का डंडा, अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।28/12/025को
जखनिया बाजार में फिर गरजा रेलवे प्रशासन का डंडा, अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी

रेलवे भूमि पर दोबारा कब्जा करने वालों पर मुकदमे की चेतावनी, बाजार में मचा हड़कंप
जखनिया (गाजीपुर), आज जखनिया बाजार में रेलवे भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। विगत 23 दिसंबर को रेलवे विभाग द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाए जाने के बाद भी कुछ लोगों द्वारा पुनः कब्जा किए जाने की सूचना पर सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बाजार में निरीक्षण अभियान चलाया।इस दौरान उप निरीक्षक आरपीएफ इंद्रजीत यादव (मऊ) एवं कांस्टेबल विनय शंकर सिंह ने अतिक्रमण कर रहे लोगों को चिन्हित करते हुए कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रेलवे की भूमि पर किसी भी सूरत में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बार-बार समझाने के बावजूद यदि लोग स्वयं अपना सामान नहीं हटाते हैं, तो उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।उप निरीक्षक ने कहा कि पहले ही अतिक्रमण हटाया जा चुका है, इसके बावजूद दोबारा कब्जा करना गंभीर अपराध है। अब यह अंतिम चेतावनी है। रेलवे प्रशासन अपने अधिकार क्षेत्र की भूमि को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराएगा।रेलवे प्रशासन की इस दोबारा कार्रवाई से जखनिया बाजार में अतिक्रमणकारियों के बीच अफरा-तफरी और भय का माहौल देखा गया। कई दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान हटाना शुरू कर दिया।
रेलवे अधिकारियों ने साफ शब्दों में कहा कि आगे भी अभियान जारी रहेगा और नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।



