लखनऊ मेरिट के आधार पर थानेदार तैनात किए जाएं, थाना प्रबंधन पुलिस व्यवस्था की रीढ़-योगी

लखनऊ मेरिट के आधार पर थानेदार तैनात किए जाएं, थाना प्रबंधन पुलिस व्यवस्था की रीढ़-योगी
मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में थाना प्रभारियों की
लखनऊ, मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन में थाना प्रभारियों की तैनाती पर भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना प्रबंध्न पुलिस व्यवस्था की रीढ़ है। इसे मजबूत करने के लिए आपसी समन्वय और संवेदनशीलता बेहद जरूरी है। इसके लिए जरूरी है कि प्रदेश में थाना प्रभारियों की तैनाती मेरिट के आधार पर की जाए। इससे पीड़ितों को तुरन्त ही संवेदनशीलता के साथ मदद मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि थानों पर फरियादियों से अच्छा व्यवहार किया जाना चाहिए। ऐसा होने पर ही पुलिस और जनता के बीच दूरी घटेगी। पीड़ित अपनी बात बिना डरे कह सकेगा। उन्होंने अफसरों को समय-समय पर अपने मातहतों की कार्यकुशलता परखते रहने को कहा।
शहरी थाने कारपोरेट लुक में दिखने चाहिए मुख्यमंत्री ने पुलिस के बुनियादी ढांचों पर भी चर्चा की। कहा कि गांव से लेकर शहर के थानों में इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे थाने कारपोरेट लुक में दिखे। कहा कि स्मार्ट पुलिसिंग के लिए पुलिस विभाग के पास बजट की कमी नहीं है। थानों से लेकर अधिकारियों के कार्यालय तक आधुनिक तकनीक की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस कमिश्नरेट के भवन के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। पुलिस इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार को होरिजेंटल की जगह वर्टिकल दिशा में बढ़ाने को कहा। थानों में बेहतर पार्किंग हो योगी आदित्यनाथ ने कहा कि थानों में पार्किंग का बेहतर इंतजाम होना चाहिए। इससे यहां आने वालों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। थानों में जब्त वाहनों का रखरखाव सही से होना चाहिए। साथ ही फरियादियों के बैठने का इंतजाम भी ठीक दिखना चाहिए।



