फतेहपुर में सनसनी:कुएं के भीतर मिला अज्ञात युवक का शव,हत्या की आशंका

फतेहपुर में सनसनी:कुएं के भीतर मिला अज्ञात युवक का शव,हत्या की आशंका
कुएं में मौत नहीं,कत्ल की बू! हेलमेट ने खोल दी साजिश की परतें
चोरियों का हब बना थरियांव,अब लाश मिलने से कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल
अज्ञात शव,अनजान चेहरा…लेकिन इलाके में फैला खौफ और गुस्सा
हत्या कर कुएं में फेंका गया शव? पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी
पोस्टमार्टम से खुलेगा राज़—हादसा या ठंडे दिमाग से की गई हत्या?
फतेहपुर में अपराध का ग्राफ एक बार फिर डरावनी ऊंचाई पर है।थरियांव थाना क्षेत्र—जो पहले ही चोरियों का हब माना जाता रहा है—अब एक संदिग्ध शव मिलने के बाद पूरी तरह दहशत के साये में है।अम्बापुर–हथगांव मार्ग पर स्थित कुएं के अंदर हेलमेट समेत युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।सवाल सीधा है—यह हादसा नहीं,साजिश है?
फतेहपुर। जनपद के फतेहपुर में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अम्बापुर–हथगांव मार्ग पर स्थित एक कुएं के अंदर युवक का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला।शव के साथ हेलमेट भी कुएं में पाया गया,जिसने पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है।शुरुआती हालात देखकर हत्या कर शव कुएं में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
मामला थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गांव का है।शनिवार को ग्रामीणों ने कुएं के भीतर शव पड़ा देखा,जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।शव के साथ हेलमेट भी मिला है,जिससे यह आशंका और गहराती जा रही है कि युवक की पहले हत्या की गई और फिर सबूत मिटाने के लिए शव कुएं में फेंक दिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि थरियांव क्षेत्र में बीते महीनों से लगातार चोरियों और आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ है।अब इस संदिग्ध शव ने आम लोगों की नींद उड़ा दी है।लोग खुलकर कह रहे हैं—“आज कुएं में लाश मिली है,कल किसकी बारी होगी?”
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है,लेकिन पुलिस गुमशुदगी के मामलों से मिलान और आसपास के इलाकों की छानबीन में जुटी है।
यह मामला थरियांव थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर कला गांव का है।स्थानीय लोगों ने कुएं से बदबू और असामान्य स्थिति देख पुलिस को सूचना दी।खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ जुट गई।
पुलिस मौके पर पहुंची,शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी दर्ज मामलों से मिलान कर रही है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की जा रही है।
कुएं में हेलमेट का मिलना कई सवाल खड़े करता है—क्या युवक किसी वाहन से आया था? क्या घटना से पहले संघर्ष हुआ? या यह सबूतों को भटकाने की कोशिश है? जवाब पोस्टमार्टम और जांच से ही सामने आएंगे।
अगर किसी नागरिक को इस युवक की पहचान,हालिया गतिविधियों या संदिग्ध लोगों की जानकारी हो—तो थरियांव थाना से तुरंत संपर्क करें।आपकी एक सूचना किसी परिवार को इंसाफ दिला सकती है।चुप्पी नहीं,सहयोग ज़रूरी है—क्योंकि अपराध पर चुप रहना भी अपराध को ताक़त देता है।
जांच का फोकस
शव के साथ मिले हेलमेट की फॉरेंसिक जांच
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण
मोबाइल/कपड़ों/टैटू आदि से पहचान की कोशिश,आसपास के सीसीटीवी और कॉल-डिटेल्स की पड़ताल
अगर किसी को इस युवक की पहचान,उसके बारे में कोई भी जानकारी या हालिया संदिग्ध गतिविधि पता हो—तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।अपराध चुप्पी से नहीं,सच से हारता है।आज आपकी जानकारी,कल किसी की जान बचा सकती है।
थरियांव—जहां पहले ताले टूटते थे,अब सन्नाटा टूट गया है।कुएं से मिली यह लाश सिर्फ एक मौत नहीं,बल्कि कानून-व्यवस्था के लिए खुली चुनौती है।अब नजरें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर टिकी हैं।सवाल वही—कत्ल किसने किया,और कब तक अपराधियों का डर यूं ही लोगों पर हावी रहेगा?
Balram Singh
India Now24



