
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।27/12/025को
गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़, हत्या में वांछित 19 वर्षीय बदमाश घायल गिरफ्तार
गहमर थाना क्षेत्र के मठिया घाट पर पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली

गाजीपुर।जनपद गाजीपुर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना गहमर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के मामले में वांछित 19 वर्षीय अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा और खोखा कारतूस बरामद हुआ है।प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर एवं चौकी प्रभारी सेवराई पुलिस बल के साथ रात्रि गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या में वांछित अभियुक्त मठिया घाट क्षेत्र में मौजूद है और भागने की फिराक में है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो सामने से आ रहे युवक ने पुलिस को देखकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी।पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से उसे दबोच लिया। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेजा गया है।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ओम सिंह पुत्र सुनील सिंह, निवासी ग्राम गहमर पट्टी खेलूराय, थाना गहमर है। उसके खिलाफ हत्या सहित कुल छह आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस द्वारा मुठभेड़ व बरामदगी के संबंध में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा बरामदगी में अभियुक्त से,एक अवैध तमंचा (.315 बोर)एक खोखा कारतूस (.315 बोर)



