
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।26/12/025को
वीर बाल दिवस पर साहिबजादों की शहादत को नमन, 70 प्रतिभाशाली बच्चे सम्मानित
विकास भवन सभागार में हुआ कार्यक्रम, नगर पालिका अध्यक्ष रहीं मुख्य अतिथि

गाजीपर।जिला विकास अधिकारी सुबाष चन्द्र सरोज की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास भवन सभागार में गुरु गोविन्द सिंह जी के साहिबजादे बाबा फतेह सिंह एवं बाबा जोरावर सिंह की शहादत को सम्मान देने हेतु वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर गुरु गोविन्द सिंह जी के साहिबजादों की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं प्रेरक भाषण प्रस्तुत किए गए।इसके उपरांत वीर बाल दिवस के अवसर पर मा० प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के लाइव प्रसारण को उपस्थित जनसमूह ने देखा व सुना।कार्यक्रम में खेल, विज्ञान, चित्रकला सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 70 छात्र-छात्राओं को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 1699 में गुरु गोविन्द सिंह जी द्वारा धर्म की रक्षा हेतु खालसा पंथ की स्थापना की गई थी। उन्होंने बताया कि गुरु गोविन्द सिंह जी के चारों पुत्र—अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह—ने अल्पायु में ही धर्म और आस्था की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी शहादत को स्मरण करते हुए प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है।जिला विकास अधिकारी ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह जी के छोटे साहिबजादों ने अपनी आस्था और संस्कृति की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उन्होंने बताया कि मुगल शासकों द्वारा इस्लाम स्वीकार करने का दबाव बनाए जाने के बावजूद साहिबजादों ने अपने धर्म से समझौता नहीं किया और 9 व 7 वर्ष की आयु में उन्हें जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया। यह दिवस उनके अद्वितीय साहस और बलिदान को स्मरण करने का दिन है।कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देशभक्ति एवं सदाचार की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीनू सिंह, प्रधानाचार्य, राजकीय हाईस्कूल सहेड़ी द्वारा किया गया।इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, महिला कल्याण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



