Breaking Newsभारत

खागा, फतेहपुर : भाकपा ने मनाया शताब्दी वर्ष रैली निकालकर बताया सौ वर्षो का संघर्ष

भाकपा ने मनाया शताब्दी वर्ष रैली निकालकर बताया सौ वर्षो का संघर्ष

खागा, फतेहपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का शताब्दी समारोह खागा के गौरव मैरिज लॉन में धूमधाम से मनाया गया समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव कमरेड अरविंद राज स्वरूप उपस्थित रहे शताब्दी समारोह एक भव्य रैली के साथ शुरू हुआ जो डाक बंगला खागा से गगन भेदी नारों के साथ गौरव पार्टी लान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया सभा को संबोधित करते हुए कमरेड अरविंद राज स्वरूप ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल के गौरवशाली इतिहास पर विस्तार से चर्चा की और आजादी के आंदोलन में पार्टी के महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की आजादी के आंदोलन के साथ-साथ किसानों ,मजदूरों, नौजवानों, छात्रों ,लेखको के हक और हुकूक पर पार्टी ने संघर्ष किया जमींदारी उन्मूलन, राजाओं के पीवी पर्स बंद करने ,भूमिहीनों को जमीन आवंटन ,आवास हीनों को आवास दिलाने, बैंक बीमा ,कोयला खदान आदि के राष्ट्रीयकरण करवाने तथा पार्टी के संघर्षों को याद किया !ग्रामीण मजदूरों के लिए मनरेगा योजना का कानून सूचना के अधिकार का कानून घरेलू हिंसा अधिनियम व उत्तराधिकार कानून बनाने सहित तमाम जनहित की योजनाओं को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई अरविंद राज स्वरूप ने कहा कि आज देश की सत्ता में घोर दक्षिणपंथी फासीवादी सांप्रदायिक पार्टी की सरकार है जो तमाम जन विरोधी काम कर रही है 70 सालों के पार्टी के संघर्षों व देश की सरकारों के द्वारा स्थापित की गई संपत्ति को मोदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के हाथ औने पौने दामों पर बेच रही है देश में बेरोजगारी, महंगाई ,भ्रष्टाचार का बोलबाला है लेकिन केंद्र सरकार व भाजपा की राज्य सरकारे अपना सांप्रदायिक एजेंडा खुलेआम लागू कर रहे हैं जिस देश के सामाजिक ताने-बाने पर बुरा असर पड़ रहा है पार्टी इन साजिशों के खिलाफ लगातार संघर्ष करेगी सभा को संबोधित करने वालों में राष्ट्रीय परिषद सदस्य कमरेड रामचंद्र सरस भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के वरिष्ठ नेता कमरेड नरोत्तम सिंह कामरेड जगरूप भार्गव कामरेड राधे रमण पांडे कामरेड छोटेलाल कामरेड मोतीलाल कमरेड फूलचंद पाल कामरेड रामकृष्ण हेगड़े ने भी संबोधित किया पार्टी कार्यक्रम की अध्यक्षता कमरेड राम सजीवन सिंह गीता देवी प्रधान व कमरेड कमला देवी के संयुक्त अध्यक्ष मंडल ने की समारोह में प्रमुख रूप से कमरेड अतुल कुमार , सूर्य प्रकाश कुलश्रेष्ठ मूलचंद जंग बहादुर सिंह जगदेव भाई भैरो प्रसाद मुंशी जी कामरेड रामअवतार सिंह कामरेड सुमनसिंह चौहान कामरेड चंद्रशेखर सिंह कामरेड रामचंद्र विप्लव तिवारी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता व तमाम छात्र नौजवान शामिल रहे सभा का संचालन जिला सचिव कामरेड रामप्रकाश ने किया l

Balram Singh
India Now24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button