
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।25/12/025को
गहमर में दो पक्षों की मारपीट में दो युवकों की मौत, एक की तलाश जारी

गाजीपुर। थाना गहमर क्षेत्र अंतर्गत खेलूराय पट्टी, गहमर में दिनांक 24/25 दिसंबर 2025 की रात्रि को पूर्व विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विक्की सिंह एवं सौरभ सिंह के रूप में हुई है। वहीं, घटना में शामिल एक अन्य व्यक्ति की तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। पुलिस द्वारा मामले की सत्यता की गहन जांच की जा रही है। इस संबंध में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि मामले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।



