शीतलहर में प्रशासन अलर्ट, जरूरतमंदों को बांटे जा रहे कंबल, जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से की अपील

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।25/12/025को
शीतलहर में प्रशासन अलर्ट, जरूरतमंदों को बांटे जा रहे कंबल, जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से की अपील


गाजीपुर, 25 दिसंबर।शीतलहर एवं कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर जनपद के सभी तहसीलों एवं विकास खंडों में व्यापक राहत कार्य चलाया जा रहा है। उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी एवं लेखपालों द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए जा रहे हैं।जनपद में रैन बसेरों का संचालन किया जा रहा है तथा ठहराव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी ने ठंड से बचाव के लिए लोगों से रैन बसेरों में रुकने की अपील की है। वहीं नगर पालिका, नगर पंचायत एवं तहसील स्तर पर चिन्हित स्थानों पर प्रतिदिन अलाव जलवाए जा रहे हैं।जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि शीतलहर को देखते हुए अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, घरों में ही रहें, अलाव के पास रहें तथा बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनकर ही निकलें, जिससे ठंड जनित बीमारियों और दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके।



