लखनऊ प्रेरणा स्थल पर PM मोदी, दीन दयाल उपाध्याय- श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण

लखनऊ प्रेरणा स्थल पर PM मोदी, दीन दयाल उपाध्याय- श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का किया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हैं. अपने लखनऊ दौरे के दौरान पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के मौके पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. यह प्रेरणा स्थल वसंत कुंज इलाके में बनाया गया है. पीएम मोदी इस मौके पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस राष्ट्रीय स्मारक का निर्माण केंद्र ने आजाद भारत के महानायकों की विरासत को सम्मान देने के लिए कराया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में प्रेरणा स्थल पर हैं. पीएम मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. पीएम मोदी ने प्रेरणा स्थल का लोकार्पण कर दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं. पीएम मोदी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करने के लिए कार्यक्रम स्थल रवाना होंगे. पीएम अमौसी एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर के जरिये कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. पीएम के कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन मुस्तैद है और पुलिस ने भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं.
लखनऊ के राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर तीन नेताओं की कांस्य प्रतिमा लगाई गई है. इनमें से एक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा मूर्तिकार राम सुतार ने बनाई है. राम सुतार ही स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के शिल्पकार हैं. वहीं, अटल बिहारी वाजपेयी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा माटू राम ने तैयार की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने के आसार हैं. इसका ध्यान रखते हुए बड़ी तैयारी की गई है. इस आयोजन के लिए आसपास के जिलों से करीब 2000 बसों में लोगों के पहुंचने के अनुमान जताए जा रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर करीब 2600 बसों के साथ ही 2000 कार की पार्किंग के इंतजाम किए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचेंगे. पीएम मोदी के 1 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पहुंचने का कार्यक्रम है. अमौसी एयरपोर्ट से पीएम हेलिकॉप्टर के जरिये प्रेरणा स्थल के लिए रवाना होंगे. पीएम दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे.
पीएम के कार्यक्रम में सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद
पीएम मोदी के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे.
वेंकैया नायडू चुने गए अटल स्मृति न्यास के अध्यक्ष
एम वेंकैया नायडू अटल स्मृति न्यास के अध्यक्ष चुने गए हैं.
म्यूजियम का भी होगा लोकार्पण
जनसंघ के संस्थापक नेताओं की कांस्य प्रतिमाओं के साथ ही इनके संस्मरणों को सहेजने के लिए बने म्यूजियम का भी लोकार्पण होगा. 65 एकड़ में फैले इस राष्ट्र प्रेरणा स्थल के निर्माण पर 232 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. 21 करोड़ रुपये से कांस्य प्रतिमाओं का निर्माण हुआ है. इस आयोजन के लिए लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है. चौराहों पर झालरें, दीवारों पर चित्रकारी कराई गई है.
वाजपेयी समेत तीन नेताओं की लगी है कांस्य प्रतिमा
लखनऊ के वसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ही डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कांस्य प्रतिमा भी लगाई गई है. इन कांस्य प्रतिमाओं की ऊंचाई 65 फीट है. पीएम इनका भी अनावरण करेंगे.



