
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।25/12/025को
मालवीय जयंती पर सिखड़ीं में भव्य समारोह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने महापुरुषों को किया नमन

जखनियां/गाजीपुर।पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज, सिखड़ीं में महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर मंगलवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा रहे, जबकि अध्यक्षता पूर्व एमएलसी डॉ. केदारनाथ सिंह ने की।मुख्य अतिथि मनोज सिन्हा का आगमन सुबह 11:30 बजे विद्यालय परिसर में हुआ। विद्यालय पहुंचने पर उन्होंने मां सरस्वती, महामना मालवीय जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज कुमार राय ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रेरणादाई एवं मंत्रमुग्ध कर देने वाले रहे। विद्यालय परिवार द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह की भरपूर सराहना प्राप्त की।अपने संबोधन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने महामना मालवीय जी एवं पंडित अटल बिहारी वाजपेई के विचारों और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भारत शांति प्रिय देश है और शांति ही इसकी पहचान है। शांति खरीदी नहीं जा सकती, बल्कि स्थापित की जाती है।उन्होंने भ्रष्टाचार, आतंकवाद, नक्सलवाद, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विषयों पर भी विचार साझा किए। कहा कि सरकार महिलाओं को स्वावलंबी बनाकर मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।उपराज्यपाल ने संसद में वर्ष 1964 में अटल बिहारी वाजपेई द्वारा दिए गए ऐतिहासिक वक्तव्य की चार पंक्तियों का स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व एमएलसी डॉ. केदारनाथ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, भानु प्रताप सिंह, राकेश त्रिवेदी, डॉ. संतोष यादव, डॉ. संतोष मिश्रा, जितेंद्रनाथ पांडे, राम नगीना यादव, डॉ. लालजी यादव, इंद्रजीत सिंह उर्फ अंटू, विपिन कुमार सिंह, अटल सिंह कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. नीरज कुमार राय, योगेंद्र राय, प्रद्युम्न राय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल एवं सशक्त संचालन गौरी शंकर पांडेय ने किया। वहीं विद्यालय के प्रबंधक पारस राय ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में भारी संख्या में क्षेत्र के प्रबुद्धजन, अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।



