फतेहपुर में व्यापारी से धोखाधड़ी, करोड़ों की अमानत हड़पी, राधानगर पुलिस से न्याय की गुहार, जान से मारने की धमकी का आरोप

फतेहपुर में व्यापारी से धोखाधड़ी, करोड़ों की अमानत हड़पी, राधानगर पुलिस से न्याय की गुहार, जान से मारने की धमकी का आरोप
जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे कल्लू सुनाई आप बीती, पुलिस क्षेत्राधिकारी थरियांव से मांगा इंसाफ
फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र से धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का एक मामला सामने आया है। पीड़ित प्रमोद गुप्ता के पिता कल्लू प्रसाद गुप्ता ने राघवेंद्र द्विवेदी नामक व्यक्ति पर ग्राहकों के गिरवी रखे सोने-चांदी के जेवरात हड़पने का आरोप लगाया है। शिकायत में धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, जान से मारने की धमकी और करोड़ों की संपत्ति हड़पने के प्रयास का जिक्र है।
जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे कल्लू प्रसाद गुप्ता राधानगर नई बस्ती के निवासी हैं और उनकी बर्तन, कपड़े तथा सर्राफा की दुकान है, जो कथित आरोपी राघवेंद्र द्विवेदी के घर के बगल में स्थित है। शिकायत के अनुसार, द्विवेदी प्रार्थी की दुकान पर बैठता था और धोखे से ग्राहकों द्वारा गिरवी रखे गए सोने-चांदी के जेवरात अपने पास रख लेता था।
कुछ समय बाद, कई ग्राहकों ने गुप्ता से शिकायत की कि वे द्विवेदी को पैसे दे चुके हैं, लेकिन उनके गिरवी रखे सोने-चांदी के जेवरात वापस नहीं किए जा रहे हैं। ग्राहकों ने गुप्ता को धमकी दी कि यदि उनका सामान वापस नहीं मिला तो वे उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे। जब गुप्ता ने इस संबंध में द्विवेदी से बात की, तो आरोपी ने कथित तौर पर कहा, “सोना-चांदी बहुत महंगी हो गई है. अब मैं सामान वापस नहीं करूंगा।”
प्रार्थी के अनुसार, राघवेंद्र द्विवेदी के पास ग्राहकों की अमानत के रूप में लगभग 270 ग्राम सोना और 9.500 किलोग्राम चांदी है, जिसे उसने हड़प लिया है।
गुप्ता ने राधानगर थाने में आरोपी के खिलाफ कई बार प्रार्थना पत्र दिए हैं, लेकिन उनका आरोप है कि आज तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। जब गुप्ता ने ग्राहकों का सामान लौटाने के लिए द्विवेदी पर दबाव बनाया, तो आरोपी ने कथित तौर पर धमकी दी, “मेरे साथ आ जा. 25 प्रतिशत तुझे दे दूंगा, सब मैनेज कर दूंगा, नहीं माना तो आत्महत्या बाद में करेगा, पहले मैं ही निपटवा दूंगा।”
प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया है कि द्विवेदी उन पर 5,00,000 रुपये का झूठा आरोप लगा रहा है, जान से मारने की धमकी दे रहा है और दबंगई के बल पर उन्हें अपनी दुकान भी नहीं खोलने दे रहा है। आरोपी लगातार टाल-मटोल कर रहा है और लोगों का सामान लौटाने से इनकार कर रहा है।
पीड़ित प्रमोद का कहना है की स्थिति यह है कि अभियुक्त की प्रताड़ना से तंग आकर उसने दिनांक 31.05.2024 को अपना घर तक गिरवी रख दिया, और किसी प्रकार जीवन यापन कर रहा है। इसके बावजूद अभियुक्त ने साजिश के तहत फर्जी हलफनामा तैयार करवा लिया, जिसमें यह झूठा तथ्य दर्शाया गया है कि प्रार्थी ने साड़ी की दुकान खोलने के लिए अभियुक्त से 10,00,000/-लिए हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि प्रार्थी द्वारा अभियुक्त से कोई धनराशि नहीं ली गई है।
पीड़ित का कहना है की वह मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट चुका है। निरंतर शिकायतों के बावजूद जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो प्रार्थी आज आत्मघाती स्थिति में पहुंच गया है। यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो किसी भी अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।
पीड़ित ने न्यायहित में आरोपी व्यक्ति राघवेन्द्र द्विवेदी के विरुद्ध धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, जालसाजी, धमकी समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने हेतु थाना राधानगर पुलिस को आदेशित करने की गुहार लगाई है।
Balram Singh
India Now24



