मिशन शक्ति टीम की तत्परता से भटकी महिला सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा गया

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।24/12/025को
मिशन शक्ति टीम की तत्परता से भटकी महिला सकुशल बरामद, परिजनों को सौंपा गया
भुड़कुड़ा पुलिस की मानवीय पहल की क्षेत्र में सराहना
जखनियां/गाजीपुर।महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को समर्पित मिशन शक्ति अभियान फेज–5.0 के अंतर्गत थाना भुड़कुड़ा मिशन शक्ति टीम ने एक सराहनीय कार्य करते हुए परिजनों से नाराज़ होकर बिना बताए घर छोड़कर जा रही 25 वर्षीय महिला को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिशन शक्ति टीम थाना भुड़कुड़ा द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करने के उपरांत थाने वापस लौटते समय थाना क्षेत्र की पीआरवी 5109 को एक इवेंट की सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर टीम ने अलीपुर मदंरा के पास एक महिला को सुरक्षित स्थिति में पाया।पूछताछ के दौरान महिला ने स्वयं को ग्राम विशुनपुरा कलां, थाना एकमा, जनपद छपरा (बिहार) की निवासी बताया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा महिला के परिजनों से दूरभाष पर संपर्क किया गया तथा उन्हें थाना भुड़कुड़ा बुलाया गया। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद महिला को सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।इस मानवीय एवं संवेदनशील कार्रवाई के लिए महिला एवं उनके परिजनों द्वारा पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। क्षेत्र में मिशन शक्ति टीम की तत्परता एवं संवेदनशीलता की सराहना हो रही है।



