बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।24/12/025को
लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जीत: जलालाबाद को मिला नया कार्यवाहक प्रधान

जखनियां (गाजीपुर)।जखनिया विकासखंड के सभागार में बुधवार को लोकतंत्र की गरिमा और प्रशासनिक पारदर्शिता का सजीव उदाहरण देखने को मिला। दोपहर 2:00 बजे से आयोजित बैठक में जलालाबाद ग्राम सभा के प्रधान पद पर कार्यवाहक के चयन की प्रक्रिया पूरी की गई। गौरतलब है कि 13 नवंबर 2025 को ग्राम प्रधान सुनीता चौहान के आकस्मिक निधन के बाद प्रधान पद रिक्त चल रहा था।खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद द्वारा ग्राम पंचायत के 15 सदस्यों की सूची उच्च अधिकारियों को प्रेषित की गई थी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार एवं उप जिलाधिकारी अतुल कुमार की मौजूदगी में ग्राम पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान पर्ची के माध्यम से मतदान कराया गया, जिसमें 15 सदस्यों में से 9 ग्राम पंचायत सदस्यों ने अनिल कुमार वर्मा के पक्ष में मतदान कर उन्हें ग्राम प्रधान पद का कार्यवाहक चुना।मतदान के बाद कुछ ग्राम पंचायत सदस्यों द्वारा नारेबाजी व हंगामा किया गया, जिस पर स्थिति को देखते हुए भुड़कुड़ा कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तत्परता से शांति व्यवस्था कायम कराई गई।कार्यवाहक प्रधान चुने जाने के बाद अनिल कुमार वर्मा का ग्रामीणों एवं समर्थकों द्वारा फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अतुल कुमार ने स्पष्ट किया कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में नियमानुसार बैठक कराकर ग्राम पंचायत सदस्यों की सहमति से कार्यवाहक प्रधान का चयन किया गया है।बैठक में खंड विकास अधिकारी भीमराव प्रसाद, एडीओ पंचायत अजय मिश्र, ग्राम पंचायत सचिव यशवंत यादव, एस आई सैफ अहमद,हरिशंकर चौहान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और ग्राम सभा को नया नेतृत्व मिलने से ग्रामीणों में विकास की नई उम्मीद जगी।



