Breaking Newsभारत

आजमगढ़ : सरकारी राशन की कालाबाज़ारी का खुलासा, ग्रामीणों ने कोटेदार को रंगे हाथों पकड़ा

आजमगढ़ : सरकारी राशन की कालाबाज़ारी का खुलासा, ग्रामीणों ने कोटेदार को रंगे हाथों पकड़ा

संवाददाता संतोष पाण्डेय इंडिया नाउ 24 ब्यूरो की खास रिपोर्ट

रात के अंधेरे में 5 कुंतल चावल निजी बोरियों में भरकर बेचने का आरोप!

कार्रवाई को लेकर सवाल, ग्रामीणों ने अधिकारियों पर भी जताया संदेह! 

आजमगढ़। जनपद से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सरकारी राशन की कालाबाज़ारी का मामला ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। मामला निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मिटठनपुर का है, जहां गांव के कोटेदार पर रात के अंधेरे में सरकारी राशन अवैध रूप से बेचने का गंभीर आरोप लगा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोटेदार जगदीश चौहान द्वारा करीब पांच कुंतल सरकारी चावल को निजी बोरियों में भरकर एक गाड़ी पर लोड किया जा रहा था। इसी दौरान गांव निवासी राजकुमार चौहान मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। आरोप है कि वीडियो बनते देख कोटेदार के घर की महिला ने विरोध किया, जिसके बाद राजकुमार चौहान ने तत्काल इसकी सूचना ग्राम प्रधान संजय विश्वकर्मा को दी।

सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचे और राशन लदी गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर पंचायत भवन में सुरक्षित रखवाया। इसके बाद संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने चावल का सैंपल लिया और कुछ पूछताछ के बाद वापस लौट गए, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस पूरे राशन घोटाले में केवल कोटेदार ही नहीं, बल्कि कुछ आला अधिकारी भी भ्रष्टाचार में शामिल हो सकते हैं, तभी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या इस मामले में दोl

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button