
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।23/12/025को
जलालाबाद चौराहे पर पैक ओवरब्रिज नहीं, पिलर ओवरब्रिज बने — अनिल पांडेय

गाजीपुर।भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार पांडेय ने विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश राय तथा जिलाधिकारी गाजीपुर को पत्रक सौंपकर जलालाबाद चौराहे पर प्रस्तावित पैक ओवरब्रिज को पिलर ओवरब्रिज में परिवर्तित करने की मांग की है।पत्रक में श्री पांडेय ने उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग 124 डी (सैदपुर–जखनिया–जलालाबाद–मरदह) क्षेत्र के विकास के लिए एक बड़ा तोहफा है। इस मार्ग पर स्थित जलालाबाद चौराहा, जो तीन जनपदों की प्रमुख सीमा के रूप में जाना जाता है, ऐतिहासिक एवं भौगोलिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह क्षेत्र किसान आंदोलन के प्रणेता स्वामी सहजानंद सरस्वती के गांव देवा-दुल्लहपुर तथा जलाल साहब की ऐतिहासिक धरती जखनियां तहसील से जुड़ा हुआ है।उन्होंने बताया कि विगत वर्ष जलालाबाद चौराहे पर पिलर ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त पत्रक तत्कालीन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को सौंपा गया था, जिन्होंने मौखिक रूप से पिलर ओवरब्रिज निर्माण का आश्वासन दिया था। किंतु वर्तमान में एनएचएआई द्वारा जलालाबाद चौराहे पर पैक ओवरब्रिज निर्माण की तैयारी किए जाने से ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि पैक ओवरब्रिज बनने से जलालाबाद चौराहे के दोनों ओर स्थित पांच इंटरमीडिएट व डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राओं सहित आम जनमानस के आवागमन में गंभीर समस्या उत्पन्न होगी। साथ ही, बाजार का अस्तित्व भी प्रभावित होगा। उन्होंने मरदह बाजार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां पैक ओवरब्रिज के कारण बाजार दो हिस्सों में बंट गया है, जिससे व्यापार को नुकसान हुआ है।श्री पांडेय ने जनहित में राष्ट्रीय राजमार्ग 124 डी पर जलालाबाद चौराहे पर पिलर ओवरब्रिज निर्माण की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि मांग पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।पत्रक सौंपते समय भाजपा मंडल जखनिया द्वितीय के अध्यक्ष अशोक चौहान, अजय पांडेय, महामंत्री राजेश विश्वकर्मा, नारायण गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



