
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।23/12/025को
मा० सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ, 500 खिलाड़ियों ने लिया भाग

गाजीपुर—जिला खेल कार्यालय गाजीपुर एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित मा० सांसद खेल महोत्सव का भव्य उद्घाटन डॉ. संगीता बलवंत बिन्द, मा० सांसद राज्यसभा द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह के अवसर पर सांसद ने नेशनल स्तर के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए गाजीपुर में खेलों के समग्र विकास हेतु हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर श्रीमती सरिता अग्रवाल, मा० अध्यक्ष नगर पालिका गाजीपुर, परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, सांसद खेल महोत्सव के संयोजक राजन प्रजापति, साधना राय, लालसा भारद्वाज, कु. प्रीति गुप्ता, रासबिहारी राय, संतोष जायसवाल, मुन्ना राय, खो-खो संघ के सचिव विपिन बिहारी राय एवं एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविन्द यादव द्वारा किया गया।महोत्सव के अंतर्गत खो-खो (बालिका वर्ग), एथलेटिक्स (बालक/बालिका), फुटबॉल (बालक/बालिका) एवं क्रिकेट (बालक/बालिका) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 500 खिलाड़ियों ने सहभागिता की।खो-खो प्रतियोगिता में कुल 05 टीमों ने भाग लिया।सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल में सदर बनाम जंगीपुर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सदर ने 13–11 अंकों से विजय प्राप्त की।जूनियर वर्ग के फाइनल में सदर बनाम सैदपुर के बीच खेला गया, जिसमें सदर ने 15–06 अंकों से जीत दर्ज की।सब-जूनियर बालिका वर्ग में सदर टीम प्रथम स्थान पर रही।फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 06 टीमों ने प्रतिभाग किया।जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में सदर बनाम जंगीपुर के मध्य मुकाबला हुआ, जिसमें सदर ने 15–10 अंकों से जीत हासिल की।



