डिजिटल युग में अभिकर्ताओं की भूमिका और सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ी : एस. नेगी

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।23/12/025को
डिजिटल युग में अभिकर्ताओं की भूमिका और सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ी : एस. नेगी

जखनिया, गाजीपुर।भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) शाखा सैदपुर में उत्तर मध्य जोन कानपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक एस. नेगी द्वारा शाखा निरीक्षण के दौरान अभिकर्ताओं, विकास वाहिनी एवं मुख्य बीमा सलाहकार सदस्यों की बैठक को संबोधित किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज के हर वर्ग के लिए एलआईसी की योजनाएं उपलब्ध हैं, जिससे अभिकर्ताओं की सामाजिक जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है।उन्होंने अभिकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक लोगों को बीमा कवर देकर उनके आर्थिक भविष्य को सुरक्षित करें। बदलते आर्थिक परिवेश में युवाओं की प्राथमिकताओं को समझते हुए उन्हें खुले बाजार से जुड़ी योजनाओं की सही जानकारी दें, ताकि वे अधिक लाभान्वित हो सकें।एस. नेगी ने कहा कि आज का युवा वर्ग पूरी तरह डिजिटल हो चुका है, ऐसे में अभिकर्ताओं को भी स्वयं को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना होगा। निगम द्वारा जारी किए गए विभिन्न मोबाइल ऐप्स की जानकारी लेकर बीमा धारकों को उनके लाभों से अवगत कराना समय की मांग है। आने वाला समय पूरी तरह डिजिटल होगा, इसके लिए केवल जागरूक रहने की आवश्यकता है।उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में एलआईसी द्वारा अभिकर्ताओं के लिए विभिन्न स्पर्धाएं संचालित की जा रही हैं, जिन्हें हासिल करना उनकी सफलता और कार्यकुशलता का प्रमाण होगा।इस अवसर पर वाराणसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक राजेश चौधरी, एलआईसी मैनेजर पंकज श्रीवास्तव, सैदपुर शाखा प्रबंधक चंचल मौर्य, जखनिया सैटेलाइट शाखा प्रबंधक बृजेश कुमार पांडे, सहायक शाखा प्रबंधक प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में अभिकर्ता उपस्थित रहे।



