फतेहपुर : सूत्रों के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र में बढ़ रही अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, औगासी रोड टेम्पो स्टॉप बना केंद्र

सूत्रों के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र में बढ़ रही अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, औगासी रोड टेम्पो स्टॉप बना केंद्र
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री तेजी से फैलती जा रही है, जिससे इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। सूत्रों के अनुसार औगासी रोड स्थित टेम्पो स्टॉप के आसपास खुलेआम गांजा, स्मैक सहित अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही है। इस अवैध कारोबार के चलते क्षेत्र के युवाओं और किशोरों में नशे की लत तेजी से बढ़ रही है, जो समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि नशे का कारोबार करने वाले तस्कर पूरी तरह बेखौफ होकर सक्रिय हैं। शाम ढलते ही टेम्पो स्टॉप के आसपास संदिग्ध गतिविधियां बढ़ जाती हैं। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी, जिससे पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखने को मिल रही है।
ग्रामीणों का यह भी कहना है कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण क्षेत्र में चोरी, मारपीट, आपसी झगड़े और घरेलू विवाद जैसी घटनाओं में इजाफा हुआ है। सामाजिक संगठनों और जागरूक नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस पर रोक नहीं लगाई गई, तो आने वाली पीढ़ी इसका सबसे बड़ा शिकार बन सकती है।
Balram Singh
India Now24



