Breaking Newsभारतराजनीति

यूपी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी बोले- 2012 में आजम खान वरिष्ठ नेता थे…लेकिन अखिलेश मुख्यमंत्री बने

यूपी: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी बोले- 2012 में आजम खान वरिष्ठ नेता थे…लेकिन अखिलेश मुख्यमंत्री बने

यूपी भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि 2012 में वरिष्ठ नेता आजम खान के बावजूद अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता सर्वोपरि है और योग्यता के आधार पर जिम्मेदारी मिलती है।

यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने मंगलवार को लखनऊ के भाजपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा, यूपी का अध्यक्ष होना गौरव का विषय है। पूरे देश की राजनीति का केंद्र उत्तर प्रदेश है। मेरे काम करने का तरीका, 35 साल का अनुभव है कि सबको लेकर मैं चलता हूं। मेरी टीम के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा।

मेरे लिए कार्यकर्ता सर्वोपरि है और उनके मान सम्मान के लिए काम करना ही मेरा लक्ष्य है। 25 दिसंबर को अटल जी का जन्मदिन मनेगा, 25 से 31 दिसंबर तक सुशासन दिवस मनाएंगे। आज पीएम मोदी उनके विकास को आगे बढ़ा रहे हैं। इसी दौरान पार्टी कार्यक्रम करेगी। पीएम मोदी 25 दिसंबर को आ रहे हैं राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर।

सपा पीडीए का मतलब बदलता रहता है

पंकज चौधरी ने कहा, वीर बाल दिवस, 26 तारीख को साहबजादे ने जो शहादत दी थी उसे समाज में नीचे तक ले जाने के लिए हम कार्यक्रम करेंगे। एसआईआर के कार्यक्रम में चुनाव आयोग कर रहा है, हम राजनीतिक दल के नाते उसमें गलत का नाम हटाने और सही का नाम जुड़वाने में लगे हैं। सपा पीडीए का मतलब बदलता रहता है।

मेरे लिए वो पारिवारिक दल एलायंस है

पंकज चौधरी ने कहा, मेरे लिए वो पारिवारिक दल एलायंस है। इसमें सभी दल परिवारवाद वाले हैं। कल्याण सिंह को हमारी पार्टी ने मुख्यमंत्री बनाया। पीएम मोदी को बनाया। लेकिन, 2012 में आजम खान वरिष्ठ नेता थे लेकिन अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाया। भाजपा में अधिकतर पार्टी से जुड़े लोगों को जिम्मेदारी दी जाती है। भाजपा एसआईआर पर शुरू से काम कर रही है। भाजपा में आवश्यकता के अनुसार लोगों को पद मिलता है। कहीं और हो तो खानदान में ही जन्म लेना होता है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button