ऐतिहासिक मेले में पहुंची भारी भीड़, कई मोबाइल चोरी

ऐतिहासिक मेले में पहुंची भारी भीड़, कई मोबाइल चोरी

अमौली, फतेहपुर । अमौली कस्बे में लगने वाले 154वें ऐतिहासिक मेले में सप्ताह के आखिरी रविवार को जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। 4 दिसंबर से चल रहे मेले के 18वें दिन न सिर्फ क्षेत्रीय बल्कि अन्य जनपदों से भी हजारों लोग पहुंचे, जिससे मेला प्रांगण में दिनभर रेला लगा रहा। झूले, सर्कस, जादूगर, चाट-मिठाइयों और गृहस्थी से जुड़ी दुकानों पर खरीददारों की खासी भीड़ दिखी। दुकानदारों के मुताबिक मेले के शुरुआती 10 दिनों तक रौनक कम रही, जिससे बिक्री प्रभावित थी। हालांकि समापन के करीब आते-आते भीड़ बढ़ने से कारोबार में तेजी आई और दुकानदारों के चेहरों पर खुशी लौट आई। मेला समिति ने बताया कि 24 दिसंबर को मेले का समापन होना है, ऐसे में अंतिम दिनों में भीड़ और बढ़ने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। चांदपुर थाना प्रभारी विनोद पटेल सहित पूरा पुलिस बल तैनात रहा। बावजूद इसके अत्यधिक भीड़ में कई लोगों के मोबाइल फोन गायब हो गए। पीड़ितों ने कमेटी पंडाल में शिकायतें दर्ज कराईं। माइक से घोषणाएं भी हुईं, लेकिन अधिकांश मोबाइल बरामद नहीं हो सके।
Balram Singh
India Now24



