
बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।22/12/025को
महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू
जखनिया/गाज़ीपुर। महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर बुधवार से बीएड तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो गईं। पहले दिन 18 संबद्ध महाविद्यालयों के कुल 1310 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन माहौल में संपन्न कराई जा रही है।परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आंतरिक उड़ाका दल पूरे समय सक्रिय रहा। उड़ाका दल ने परीक्षा केंद्र के सभी कक्षों का सघन निरीक्षण किया और परीक्षा संबंधी नियमों के अनुपालन की जांच की। कहीं से भी किसी प्रकार की अनियमितता की सूचना नहीं मिली।वही पीजी कॉलेज भुड़कुडा़ परीक्षा केंद्र पर प्रशासन की ओर से कड़ी निगरानी की व्यवस्था की गई है। परीक्षार्थियों की जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण व संग्रह की प्रक्रिया भी व्यवस्थित ढंग से कराई गई।महाविद्यालय परीक्षा प्रभारी ने बताया कि आगामी दिनों में होने वाली सभी परीक्षाएं भी इसी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराई जाएंगी।



