दि सनशाइन पब्लिक स्कूल में शोकसभा आयोजित, दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि

बेद प्रकाश पाण्डेय ब्यूरो चीफ गाजीपुर।
आज दिनांक।22/12/025को
दि सनशाइन पब्लिक स्कूल में शोकसभा आयोजित, दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि

जखनियां/गाजीपुर। जखनिया विकासखंड स्थित दि सनशाइन पब्लिक स्कूल में आज एक शोकसभा का आयोजन किया गया। यह शोकसभा विद्यालय के संरक्षक संजीव त्रिपाठी की माता जी के निधन तथा विद्यालय परिवार के सदस्य अजीत सिंह काली के पिताजी के निधन के उपलक्ष्य में आयोजित की गई।शोकसभा के दौरान विद्यालय के प्रबंधक विपिन कुमार सिंह, कॉलेज के अध्यापकगण, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की तथा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विपिन कुमार सिंह ने कहा कि संजीव त्रिपाठी के परिवार से उनका गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने बताया कि संजीव त्रिपाठी पूर्व में कॉलेज के प्रबंधक रह चुके हैं तथा वर्तमान में विद्यालय के संरक्षक हैं, उनकी माता जी के निधन से हम सभी अत्यंत आहत हैं। साथ ही उन्होंने विद्यालय परिवार के सदस्य अजीत सिंह काली के पिताजी के निधन पर भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।शोकसभा में विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, अध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।



